Youtube Channel Kaise Banaye 2024 Best Method | मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं Step by Step

Youtube Channel Kaise Banaye: दोस्तों क्या आप भी अपने मोबाइल से Youtube Channel बनाकर पैसा कमाना चाहते है। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। इस लेख के माध्यम से मै आपको मोबाइल से Step by Step Youtube Channel बनाने का आसान तरीका बताऊंगा तो इस पोस्ट को पुरा ज़रुर पढ़ें। इसी प्रकार की और जानकारी प्राप्त करने के लिए www.sportkit1.com से जुड़े रहें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
अगर आप Youtube चैनल बनाना चाहते हैं तो इस वीडियो को देख सकते हैं।

दोस्तों वैसे तो आपको बहुत सारे आर्टिकल मिल जाएंगे Youtube Channel Kaise Banaye. लेकिन सायद ही कोई आपको पुरी सेटिंग के साथ बताया होगा। इसलिए आज मै पुरी सेटिंग के साथ बताने वाला हूं कि Youtube Channel kaise Banaye और Video को अपलोड कैसे करें। तो आप लोग इस लेख को पुरा जरूर पढ़ें।

Youtube Channel Kaise Banaye [ यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं ]

दोस्तों Youtube Channel बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Google Account/Gmail अकाउंट का होना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास कोई भी Gmail अकाउंट नहीं है तो आप (Youtube Channel kaise Banaye) का सपना छोड़ दीजिए क्योंकि बिना Google Account का आप Youtube Channel नहीं बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Gmail अकाउंट बनाना होगा, अगर आपके पास Gmail अकाउंट है तो उसके लिए सिर्फ आपको साइन इन करना होगा। निम्न स्टेप को फॉलो करें:

स्टेप 1: दोस्तों Youtube Channel Kaise Banaye, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप या कम्प्यूटर के ब्रॉउज़र में जाकर अपने Youtube को ओपन करना होगा।

स्टेप 2: Youtube App को Open करने के बाद उसमे अपने Gmail Account/Google Account से लॉगिन करना है।

स्टेप 3: उसके बाद Youtube App के होमपेज पर आपको नीचे दाई ओर कोने में आपकी प्रोफाइल का Logo दिखाई देगा, उसी पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब उपर में आपको Youtube Profile का नाम और Logo दिखाई देगा, उसी पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: उसके बाद Manage Videos के बगल में आपको एक पेंसिल का ऑप्शन दिखाई देगा उसी पर क्लिक करना है।

स्टेप 6: उसके बाद आपको एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप अपने चैनल का नाम, logo, Handle Name आदि सेट कर सकते है।

तो चलिए पुरा प्रोसेस बताते है:

  • सबसे पहले आपको Name वाले Logo पर क्लिक करके अपने चैनल का Logo अपलोड कर लेना है।
  • उसके बाद Name वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने चैनल का नाम डाल देना है जो आप रखना चाहते हैं।
  • उसके बाद आपको Handle का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसमें अपने चैनल से सम्बंधित यूनिक Handle Name डाल देना। जिससे कोई भी व्यक्ति आपके चैनल का नाम सर्च करे तो उसको आसानी मिल सके।
  • फिर उसके बाद Description का ऑप्शन दिखाई देगा तो उसपर क्लिक करके आपको अपने चैनल के बारे पुरी जानकारी दे देनी है, आपका चैनल जिस भी केटेगरी में है, आप अपने चैनल पर क्या डालना चाहते है ये सब जानकारी देनी है ताकि आपके Subscriber को पता चल सके कि आप क्या सिखा रहें हैं या क्या बता रहें हैं।
  • उसके बाद आपको Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा तो उसपर क्लिक करके उसको On रखना है ताकि लोग आपके Subscription को देख न पाएं कि आप किस किस चैनल को Subscribe किये हो।
  • उसके बाद अंत में आपको Create Channel का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपे क्लिक करके आपको सेव कर लेना है।

Youtube par Video Upload kaise Kare [ यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें ]

चैनल बनाने के बाद आप 4 तरीके से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते है।

  • पहला तरीका – सबसे पहले अपने यूट्यूब एप्प को ओपन करना है फिर निचे सेंटर में प्लस (+) आइकॉन दिखाई देगा उसपे क्लिक करके आप अपने वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।
  • दूसरा तरीका – आप अपने यूट्यूब एप्प में जाकर निचे नाम का लोगोे दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है, फिर Create का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करके आप वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
  • तीसरा तरीका – आप अपने Yt Studio एप्प में भी जाकर वीडियो को डायरेक्ट अपलोड कर सकते हैं।
  • चौथा तरीका – आप अपने यूट्यूब चैनल को Chrome में login (लॉगिन) करके वहां से भी वीडियो अपलोड कर सकते है।

Youtube Channel Kaise Banaye: Basic Setting ko Manage Karen [ बेसिक सेटिंग को मैनेज करें ]

  • वीडियो अपलोड करने बाद आपको चैनल का Audience (ऑडियंस) सेलेक्ट करना है। जैसे आपका विडियो (18 वर्ष से उपर के लोगों के लिए है तो आपको (No, it’s not Made for Kids) सेलेक्ट करना है। और अगर आपका वीडियो 18 वर्ष से कम के बच्चों के लिए है तो आपको (Yes, it’s Made for Kids) सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपको Altered Content का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करना है। अगर आप अपना Video AI का प्रयोग करके बनाये है तो आपको Yes सेलेक्ट करना है और अगर आप अपने Video में AI का प्रयोग नहीं किये है तो आपको NO करना है।
  • फिर उसके बाद more वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने वीडियो से सम्बंधित Tags डालना है और अपने वीडियो से सम्बंधित केटेगरी सेलेक्ट करना है फिर Public पर क्लिक करके Video को अपलोड कर देना है।

निष्कर्ष – दोस्तों उम्मीद करते है की ये post आपको समझ आई होगी और आप इस पोस्ट को पढ़कर अपना (Youtube Channel Kaise banaye) चैनल बना सकते है।

इसे भी देखें: SA-W vs NZ-W Dream11 Prediction Today Match: जाने Women’s T20 World के फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन, ग्राउंड रिपोर्ट और Best Dream11 Team

2 thoughts on “Youtube Channel Kaise Banaye 2024 Best Method | मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं Step by Step”

  1. Pingback: Facebook Ki Id Kaise Banaye | Facebook Account Kaise Banaye | फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं? जाने सबसे Best और आसान तरीका - Sportkit1

  2. Pingback: क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले Best एथलीट? - Sportkit1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 5 खिलाड़ी सबसे तेज ODI वर्ल्ड कप शतक एशिआई बल्लेबाजों द्वारा RCB द्वारा रिटेन किये गए खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के सभी रिटेन खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की पूरी आईपीएल रिटेंशन लिस्ट 2025 विराट कोहली सहित तीन खिलाड़ी आईपीएल रिटेंसन मे हुए मालामाल