दोस्तों क्या आप भी Facebook Id बनाना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं। लेकिन आपके दिमाग़ में ये सवाल उठता है कि Facebook Ki Id Kaise Banaye तो अब घबराने कि कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मै इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि facebook ki id kaise banaye तो चलिए पुरी जानकारी बताते हैं।
Table of Contents
दोस्तों Facebook Id/Account आप अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं, लैपटॉप या कम्प्यूटर से भी बना सकते सकते हैं। तो आज मै आपको दोनों तरीका बताने वाला हूं।
- Mobile se Facebook ki Id Kaise Banaye ( मोबाइल से फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं)
- Computer/Laptop me Facebook ki Id Kaise Banaye (कम्पूयटर/लैपटॉप से फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं)
Mobile se Facebook ki Id Kaise Banaye
Mobile se Facebook ki Id kaise Banaye जानने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको Playstore (प्लेस्टोर) से Facebook App को डाउनलोड करना है।
स्टेप 2 : डाउनलोड करने के बाद आपको Facebook App को ओपन करना है और Create New Account (क्रिएट न्यू अकाउंट) पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 : अब अगले पेज पर Get Started पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 : अगले पेज पर आपको अपना नाम व सरनेम डाल कर निचे नेक्स्ट (Next) पर क्लिक करना है।
स्टेप 5 : अगले पेज पर आपको अपना Date of Birth (जन्मतिथि) डाल कर Next पर क्लिक करना है
स्टेप 6 : अगले पेज पर आपको अपना Gender (लिंग) सेलेक्ट करना है और Next पर क्लिक करना है।
स्टेप 7 : अब अगले पेज में अपना मोबाइल नंबर या Email id डालना है और Next कर देना है।
स्टेप 8 : अब अगले पेज में आपको अपने फेसबुक का एक स्ट्रांग (मजबूत) पॉसवर्ड डालना है जो सिर्फ आपको पता रहे। और वह पॉसवर्ड कम से कम 6 अंक या उसके उपर का रहना चाहिए। उसके बाद Next करना है।
स्टेप 9 : अगले पेज में आपको Save Login Info को save कर देना है और अगले पेज में Facebook के Terms and Policy को I Agree कर देना है।
स्टेप 10 : अब अगले पेज पर आप जो मोबाइल नंबर डाल कर फेसबुक अकाउंट बनाएं है उसको कन्फर्म करना होगा तो Continue पर जब क्लिक करेंगे तो मोबाइल नंबर पर कोड मिलेगा उसको डाल कर Verify कर देना है।
स्टेप 11 : वेरीफाई होने के बाद आप अपनी प्रोफाइल फोटो, बैकग्राउंड फोटो डाल सकते है, अपने फ्रेंड्स को जोड़ सकते है, और अपने अपने अकाउंट का सेटअप कर सकते है। आपका Facebook Account बनकर तैयार हो जाएगा।
Computer/Laptop से Facebook ki Id Kaise Banaye
Computer/Laptop से Facebook ki Id बनाने का तरीका लगभग एक जैसा ही है। बस इसमें स्टेप 1 में आपको Chrome में जाकर Facebook.com सर्च करना है और पुरा इनफार्मेशन देना है। बाकी पुरा step मोबाइल वाला ही रहेगा।
इसे भी पढ़ें: Youtube Channel Kaise Banaye 2024 Best Method | मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं Step by Step
सवाल-जवाब (FAQs)
क्या हम फेसबुक (Facebook) से पैसे कमा सकते हैं?
जी हां दोस्तों, हम फेसबुक से पैसे कमा सकते है लेकिन उसके लिए कुछ क्राइटेरिया है।
- आपके फेसबुक पर कम से कम 5000 हजार फॉलोअर्स होने चाहिए। और फेसबुक पॉलिसी का उलंघन न रहना चाहिए।
- आपका फेसबुक अकाउंट Professional होना जरूरी है।
- आप फेसबुक पेज बनाकर भी पैसे कमा सकते है। उसके लिए भी 5000 हजार फॉलोअर्स होने चाहिए। और फेसबुक पॉलिसी का उलंघन न रहना चाहिए नहीं तो आपको कुछ भी नहीं मिलेगा।
अपने फेसबुक (Facebook) का पॉसवर्ड भूल जाएं तो क्या करें?
दोस्तों अगर आप भी अपने फेसबुक(Facebook) का पॉसवर्ड भूल गए है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप अपने फेसबुक (Facebook) का पॉसवर्ड रिकवर कर सकते हैं। जैसे: Forget Password पर क्लिक करना है और आप जिस मोबाइल नंबर से फेसबुक (Facebook) id बनाये रहेंगे उसी पर एक OTP जाएगा तो उस OTP को डालकर अपना पॉसवर्ड रिकवर कर सकते है।
फेसबुक अकाउंट सिक्योर कैसे करें? ( Facebook Account Secure Kaise Kare?
फेसबुक अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए Two-factor authentication को Enable करें और एक स्ट्रांग (मजबूत) पॉसवर्ड का प्रयोग करें।
फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है, क्या करें? (Facebook Account Hacked ho gya hai, kya Kare)
Report Hacked Account पर क्लिक करें और अपना पॉसवर्ड change कर दें।
निष्कर्ष
दोस्तों उपर दिये गये steps को फॉलो करके आप अपना facebook id एकदम आसानी से बना सकते है। Facebook Account बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। Facebook Account बनाकर आप अपने दोस्तों, परिवार और समाज से जुड़ सकते हैं और अपना फोटो, वीडियो और अपना अनुभव साझा कर सकते हैं।